अन्तर्राष्ट्रीय

पहली डिजिटल पिल को मंजूरी, बुजुर्गों समेत लाखों लोगों को होगा फायदा

न्यूयॉर्क : मरीज अक्सर कहते मिल जाते हैं कि आज वह दवा लेना भूल गए। कुछ लोग इस बात को छिपा लेते हैं, जिससे इलाज पर असर पड़ता है। अब इस समस्या से निजात मिलने वाली है। अमेरिका में पहली बार एक डिजिटल पिल को मान्यता दी गई है, जिससे एक सेंसर जुड़ा होता है। यह बड़ी आसानी से डॉक्टर को बता देगा कि आपने कब और कौन सी दवा ली है। दरअसल, मरीज की बीमारी के हिसाब से डॉक्टर दवा का डोज तय करते हैं और अगर सही दवा सही समय पर नहीं ली गई, तो मुश्किल बढ़ जाती है। अब फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन ने इस डिवाइस पर मुहर लगा दी। यह डिवाइस तेजी से हो रहे आधुनिकीकरण को दर्शाती है, जिससे दवा की निगरानी की जा सकती है। साथ ही इस डिवाइस से खर्च बचेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह समस्या किसी एक देश की नहीं है। लाखों मरीजों के साथ ऐसी समस्या देखने को मिलती है कि वह अक्सर डॉक्टर के अनुसार दवाएं नहीं ले पाते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर के हेल्थ प्लान डिविजन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विलियम श्रैंक ने कहा, हर मरीज के हिसाब से दवा और लाइफस्टाइल अपनाने को कहा जाता है, पर अगर वह वैसा नहीं करता है तो मरीज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और खर्चा भी बढ़ जाता है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मेडिसिन इंस्ट्रक्टर अमीत सरपटवारी ने कहा कि डिजिटल पिल से पब्लिक हेल्थ को बेहतर बनाया जा सकता है। इसका फायदा खासतौर से उन लोगों को होगा, जो दवा खाना भूल जाते हैं। डिजिटल निगरानी के लिए अगर मरीज सहमति जताता है तो डॉक्टर के अलावा परिवार के चार अन्य लोगों के पास भी इलेक्ट्रॉनिक डेटा पहुंच जाएगा। इससे साफ पता चल जाएगा कि मरीज ने किस तारीख को किस समय पर दवा ली है। गौरतलब है कि इस डिजिटल टूल को घड़ी की तरह पहनने की जरूरत पड़ती है। इस डिवाइस से बुजुर्गों को फायदा होगा, जिनके लिए सही समय पर दवा लेना जरूरी होता है।

Related Articles

Back to top button