अजब-गजब
पहली बार खोले गये 3000 साल पुराने ताबूत, ऐसी हालत में मिले शव
इजिप्ट में पहली बार करीब 3000 साल पुराने ताबूत को खोला गया है. उत्तरी इजिप्ट के लग्जर में ताबूत में एक पुजारी और उनकी पत्नी के संरक्षित शव मिले हैं.
एक गुंबद की खुदाई में ये ऐतिहासिक ताबूत मिले थे. इसी महीने फ्रांसीसी के नेतृत्व वाली टीम ने ताबूत की खोज की थी.
पहले ताबूत को खोलने के बाद इजिप्ट के संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने इसका परीक्षण किया है.
कुछ ही दिन पहले इजिप्ट के काहिरा में करीब 6 हजार साल पुराने कब्रों में बिल्लियों के आधा दर्जन ममीज (परिरक्षित शव) मिले थे. आने वाले दिनों में विशेषज्ञ इस क्षेत्र में अपना खोज अभियान आगे बढ़ा सकते हैं.