अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में 6 की मौत

dronइस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के उत्तरप जिले हांगू में गुरुवार की सुबह एक मदरसे पर हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से छह लोग मारे गए। यह जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  हांगू के जिला पुलिस अधिकारी इफ्तिखार अहमद ने बताया कि अमेरिकी ड्रोन ने मदरसा दार-उल-उलूम पर हमला किया जिसमें मरने वालों में चार छात्र और दो इस्लामी विद्वान शामिल हैं। माना जा रहा है ये शागिर्द प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हक्कानी से जुड़े थे। अधिकारी ने बताया कि मारे गए विद्वान मुफ्ती हमीदुल्ला और मुफ्ती जान का हक्कानी नेटवर्क से काफी अच्छा संबंध था। स्थानीय मीडिया की कुछ खबरों के मुताबिक  हक्कानी नेटवर्क के एक सरगना ने कुछ दिनों पहले ही मदरसे का दौरा किया था। उनके कुछ लड़ाका मुख्य विद्वानों से धर्म की शिक्षा लेते हैं। अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन हमला सुबह लगभग पांच बजे हांगू और उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगे थाल इलाके में हुआ। आसपास के लोगों ने जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच कर मलबे में दबे पांच घायलों को बचाया। एक नवंबर के बाद यह पाकिस्तान पर पहला ड्रोन हमला था। गौरतलब है कि एक नवंबर के हमले में तालिबान सरगना हकीमुल्ला मेहसूद मारा गया था। एक नवंबर के हमले ने तालिबान और पाकिस्तान के बीच शांतिवार्ता को गंभीर रूप से प्रभावित किया था। गौरतलब है राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज द्वारा बुधवार को तालिबान और पाकिस्तान के बीच शांतिवार्ता के दौरान कोई ड्रोन हमला नहीं होने का आश्वासन देने के दूसरे दिन ही यह हमला हुआ है।

Related Articles

Back to top button