अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में विस्फोट, 13 मरे

pakइस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में सुरक्षा बलों पर हुए एक आत्मघाती हमले में छह सैनिकों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुलिस अधीक्षक मियां मकबूल ने कहा कि हमला रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के नजदीक व्यावसायिक केंद्र व रिहायशी इलाके रायल आर्टिलरी बाजार में सुबह के समय हुआ। अधीक्षक ने कहा कि हमले में छह सैनिकों और सात नागरिकों की मौत हो गई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने कहा कि रावलपिंडी में संगठन ने रावलपिंडी में हमला किया है और उन्होंने कहा कि यह हमला संघीय प्रशासित कबायली इलाके (फाटा) में चलाए जा रहे सैन्य अभियान और तालिबानी नेता वलिउर रहमान की मौत के बदले में किया गया है।

Related Articles

Back to top button