फीचर्डराष्ट्रीय

पाक को रास आई बंदूक की भाषा, सरहद पर खामोशी

pak ceasefire_Fनई दिल्ली। भारतीय सैनिकों के करारे जवाब के बाद सरहद पर बीती रात खामोशी से गुजरी और सीमापार से गोलीबारी नहीं हुई। पांच दिन तक सीज़फायर उल्लंघन की नापाक हरकत के बाद पाकिस्तान को आखिरकार बंदूक की भाषा समझ  आ गयी है। सरकार के कड़े रुख के बाद सरहद पर गुरुवार की रात गोलाबारी नहीं हुई। गुरुवार रात साढ़े 8 बजे सांबा बॉर्डर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हुई थी लेकिन जवाबी कारवाई के बाद शांति है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बी.एस.एफ. को सिर्फ जवाबी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हीरानगर सेक्टर के कठुआ में अब तक की गोलाबारी की वजह से लोग अपने घर छोड़ कर गए है। जिला प्रशासन ने बस भेजकर लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया है।पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने पाकिस्तान को सही जवाब दे दिया है।” पाकिस्तान के सियालकोट में भारत के जवाबी फायरिंग की तस्वीरें दिखी बी.एस.एफ. ने पाक रेंजर्स की गोलाबारी का जवाब दिया था। वहीं दूसरी तरफ, सरहद पर गोलीबारी की घटनाएं सामने आने के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अपने देश में दबाव बढ़ रहा था। शरीफ ने आज नैशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाई है।

 

 

Related Articles

Back to top button