अन्तर्राष्ट्रीय

पाक में 5,000 किलोग्राम विस्फोटकों से लदा ट्रक जब्त

pak blaster trukकराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने 5,000 किलोग्राम विस्फोटकों से लदा एक ट्रक जब्त किया। बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि सुरक्षा बलों ने राजधानी क्वेटा के पास वाहन जब्त किया जिसे क्वेटा ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कबाइली क्षेत्र में सैन्य अभियान में 1,200 से अधिक विद्रोहियों को मार गिराए जाने के बाद आतंकवादी प्रांत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों एवं खुफिया एजेंसियों ने प्रांत में हथियार तस्करी के उनके (आतंकियों) नापाक इरादों को नाकाम कर दिया। बुगती ने प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) की मौजूदगी के दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने प्रांत के क्वेटा, पंजगुर और झोब इलाकों में छापेमारी एवं तलाशी में बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए। बुगती ने कहा कि छापेमारी के दौरान जब्त किए गए हथियारों में बारूदी सुरंग, आईईडी, रॉकेट लांचर, मोर्टार बम और हजारों कारतूसों के साथ बड़ी संख्या में एके-47 रायफल शामिल हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button