अन्तर्राष्ट्रीय

पाक सुरक्षा चौकी पर हमला, दो जवान और 10 आतंकवादियों की मौत

पेशावर: पाकिस्तान में अफगानिस्तान की सीमा से लगने वाली अशांत पश्चिमोत्तर बाजौर एजेंसी में एक सुरक्षा जांच चौकी पर सोमवार को हमले के दौरान हुई गोलीबारी में दो सुरक्षा कर्मी तथा दस आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान के कुनार प्रांत की ओर से संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा पार मामोन्द तहसील में एक सुरक्षा जांच चौकी पर हमला किया. हमले में दो सुरक्षा कर्मी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए.पाक सुरक्षा चौकी पर हमला, दो जवान और 10 आतंकवादियों की मौत

मामोन्द तहसील पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा क्षेत्र पर है. मारे गए सुरक्षा कर्मियों की पहचान कैप्टन ज़ुनैद हफ़ीज़ एवं सिपाही रहम के तौर पर हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में कम से कम दस आतंकवादी मारे गए. ये आतंकवादी हमला करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे. पाकिस्तानी सेना ने भी बाजौर एजेंसी में सुरक्षा जांच चौकी पर हुए हमले की पुष्टि की है.  

Related Articles

Back to top button