उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवा 15 जून तक प्रश‍िक्षण के ल‍िए करें आवेदन

मुरादाबाद : जिले में सरकार की तरफ से युवाओं को ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग और इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान बेरोजगारों को चार महीने में पांच हजार रुपये मानदेय मिलेगा। इससे उन्‍हें काफी सहूल‍ियत म‍िलेगी। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता निकास केंद्र की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग कल्याण वर्ग सब प्लान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुरादाबाद के पिछडे़ वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं।

 विभागीय बेवसाइट पर 15 जून तक आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। वह इस योजना में पात्र नही होंगे। प्रशिक्षण अवधि में प्रत्येक प्रशिक्षण लेने वालों को 1250 प्रतिमाह चार माह के लिए कुल रुपये पांच हजार रुपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा। इसमें जलपान एवं यात्रा भत्ते की धनराशि सम्मिलित है। गैर तकनीकी ट्रेंड के लिए पढ़ा लिखा होना चाहिए। तकनीकी ट्रेड के लिए प्रशिक्षण के लिए कक्षा आठ पास अनिवार्य है। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनुज कुमार ने बताया कि आवेदन के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए पीएसी के पास स्थित जिला उद्योग केंद्र आ सकते हैं। यहां पर आवेदन करने वालों को पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button