फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया- शिवपाल

shivpal_Fलखनऊ। उत्तर-प्रदेश सरकार के सिचाईं मत्री शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार जब-जब सत्ता में आयी है, तब-तब उसने सभी वर्गो के लिये बहुत काम किया है। रामपुर को बहुत आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि जब-जब रामपुर विकास के लिये आजम खॉ कोई कार्य करते हैं तब-तब पूंजीवादी शक्तियॉ उसमें बाधक बनने का प्रयास करती हैं। अगर यह स्थिति न हो तो हमारा देश -प्रदेश अब तक बहुत ऊचाईयों पर पहुंच जाता। शिवपाल यादव सोमवार को रामपुर में आयोजित महालोन मेला एवं विकास प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि यदि अपना क्षेत्र ही संवार लेते तो देश और प्रदेश बहुत ऊचाईयों पर होता। हमारी सरकार ने किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव नही किया है। महिलाओं के लिये तथा बेटियों के लिये हमारी सरकार ने जो योजनाऐं चलायी हैं वे योजनाऐं हिन्दुस्तान में शायद कहीं भी इससे पूर्व नही चलायी गयी हैं। हमने निष्चय किया है कि महिलाओं द्वारा जो ऋण लिया जायेगा प्रदेष के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री श्री मो आजम खॉ ने कहा कि हमारी सरकार हर जरूरत मंद की जरूरत पूरी करने के लिये कटिबद्ध है। इंषानियत, मोहब्बत, प्यार, किसान, मेहनतकष और समाज का हर वर्ग सरकार की निगाह में है। उन्होंने रामपुर की जनता को अपने संघर्शो की याद दिलाते हुए कहा कि बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नही किया जा सकता। कोई भी सरकार तब ही सफल होती है जब वह धर्म-जाति और से ऊपर उठकर सभी के लिये समान रूप से कार्य करती है। श्री खां ने कहा कि च्च्महालोनच्च् मेले के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए कहा कि इससे रामपुर के बेरोजगार, हुनरमंद लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर कुल १२२ करोड़ ३१ लाख ३७ हजार की धनराषि का वितरण विभिन्न योजनाओं में किया गया। जिनमें विभिन्न बैंकों द्वारा १०९२३ लाभार्थियों को १२० करोड़ ९९ लाख के ऋण विभिन्न रूप में वितरित किये गये। कृशक दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत १८ किसानो के आश्रित परिवार को ९० लाख की धनराशि, मुख्यमंत्री सहायता कोश से चार लोगों को तीन लाख बीस हजार रूपये तथा पारिवारिक लाभ योजना के २१३ पात्रों को चौक वितरित किये गये।

Related Articles

Back to top button