अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस में वाम विद्रोहियों ने 4० ग्रामीणों को बंधक बनाया

phमनीला। दक्षिणी फिलीपींस में वामपंथी विद्रोहियों ने करीब 4० नागरिकों को बंधक बना लिया है। यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी है।सेना के एक प्रवक्ता अर्नेस्ट कारोलिना ने कहा कि बंधकों को मुक्त कराने के लिए समझौता जारी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  बंधक बनाने का काम कथित रूप से डावाओ क्षेत्र प्रांत के कंपोस्टेला वैली में सुबह 1० बजे से शुरू हुआ। शनिवार को हथियारों से लैस न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के छापामारों ने 39 ग्रामीणों को घेर लिया।प्रांतीय गवर्नर अर्टुरो उय के एक सहयोगी पैट लुसेरो कहा कि विद्रोहियों के चंगुल से लोगों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए स्थानीय अधिकारियों की रविवार को एक आपात बैठक बुलाई गई।गवर्नर उय ने फोन पर सिन्हुआ से कहा कि ‘बंधक बनाने के पीछे की मंशा समझ में नहीं आ रही है।’ उन्होंने आगे कहा कि बंधक बनाने वालों ने भी अभी तक कोई मांग नहीं रखी है। यह घटना पुलिस द्वारा एक विद्रोही नेता को गिरफ्तार करने के अगले ही दिन घटी है। गिरफ्तार विद्रोही नेता के डावाओ डेल सुर और कोटाबाटो प्रांतों में सरकारी सैनिकों की हत्या में संलिप्त रहने का संदेह है।कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ फिलीपींस की न्यू पीपुल्स आर्मी के 4००० कप्तर लड़ाके 1969 से 6० प्रांतों में संघर्ष कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button