राज्यराष्ट्रीय

बदल गया 28 ट्रेनों का प्लेटफार्म

गोरखपुर। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-छह पर भी अब रनथ्रू ट्रेनों की धुलाई व सफाई हो सकेगी। कोचों में पानी भरा जा सकेगा। रेल लाइनों और प्लेटफार्म पर साफ-सफाई बेहतर होगी। इसके लिए वाशेबल एप्रन (रेल लाइनों और बोगियों की सफाई-धुलाई करने वाला सिस्टम) लगाया जा रहा है। वाशेबल एप्रन निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने एक अप्रैल से 45 दिन का ब्लॉक लिया है। इस दौरान इस प्लेटफार्म से ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। 28 ट्रेनें दूसरे प्लेटफार्मों से चलाई जाएंगी।

आने वाली इन ट्रेनों का बदला प्लेटफार्म

– 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म चार नंबर पर आएगी।

– 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस पांच नंबर पर आएगी।

– 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सपे्रेस प्लेटफार्म पांच नंबर पर आएगी।

– 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच नंबर पर आएगी।

– 19601 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस पांच नंबर पर आएगी।

– 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या सात पर आएगी।

– 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस आठ नंबर पर आएगी।

– 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक नंबर पर आएगी।

– 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन पर आएगी।

– 75002 गोण्डा-गोरखपुर डेमू गाड़ी प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

– 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर नौ पर आएगी।

– 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर पांच पर आएगी।

– 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पांच नंबर पर आएगी।

– 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

– 22532 मथुरा- छपरा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

– 55142 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी प्लेटफार्म सात पर आएगी।

– 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

– 75004 बढऩी-गोरखपुर डेमू गाड़ी प्लेटफार्म नंबर तीन पर आएगी।

– 55078 बढऩी-गोरखपुर सवारी गाड़ी प्लेटफार्म नंबर चार पर आएगी।

– 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर सात पर आएगी।

– 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्लेटफार्म सातर पर आएगी।

– 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी सात पर आएगी।

– 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस नौ नंबर पर आएगी।

जाने वाली इन ट्रेनों का बदलेगा प्लेटफार्म

– 75003 गोरखपुर-बढऩी डेमू गाड़ी प्लेटफार्म नंबर चार से जाएगी।

– 55119 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी सात नंबर से जाएगी।

– 75005 गोरखपुर-गोण्डा डेमू गाड़ी प्लेटफार्म नंबर तीन से जाएगी।

– 55076 गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी प्लेटफार्म नंबर चार से जाएगी।

– 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी सात से जाएगी।

Related Articles

Back to top button