ज्ञान भंडारराज्य

बिहार में अचानक ही स्कूल के मैदान में उतर गया चिनकू हेलीकॉप्टर, गांव वाले हो गए हैरान

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के लोगों के लिए एक बड़ा हादसा टल गया। वायुसेना एक चिनकू हेलीकॉप्टर को बुधवार की शाम बिहार के बक्सर आपात स्थिति में उतारना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से बिहटा जाना था, लेकिन तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे बक्सर के मानिकपुर गांव में उतरना पड़ा।

बक्सर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर इलाहाबाद से पटना के बिहटा जा रहा था, इसी दौरान कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण उसे मानिकपुर हाईस्कूल के मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इधर, ग्रामीणों के लिए अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर कौतूहल का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक तेज आवाज के साथ एक हेलीकॉप्टर नीचे उतरने लगा। इसके बाद वह मैदान में सुरक्षित उतर गया।

सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर में वायुसेना के 20 अधिकारी और कर्मचारी सवार थे। इस मामले की जानकारी वायुसेना के उच्चाािकारियों के साथ ही इंजीनियरिंग विभाग को भी दे दी गई है। उनके आने के बाद भी इसके यहां से दोबारा उडऩे की संभावना है।

Related Articles

Back to top button