State News- राज्य

बीमार पति से मिलने 5 दिन की पैरोल पर शशिकला जेल से बाहर

बेंगलुरू : अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला चेन्नई के अस्पताल में भर्ती अपने बीमार पति से मिलने के लिए शुक्रवार को पांच दिन का आपात पैरोल मिलने के बाद यहां की परापना अग्रहारा केंद्रीय जेल से बाहर आई। जेल अधिकारियों ने बताया कि शशिकला ने 15 दिन का पैरोल मांगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ 5 दिन का पैरोल मिला है। साथ ही उन पर शर्त लगाई गई है कि वह किसी भी राजनीतिक या अन्य सार्वजनिक गतिविधि या पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी। बेंगलुरू से सडक़ मार्ग से सात घंटे की यात्रा कर चेन्नई में अपनी रिश्तेदार की बेटी कृष्णा प्रिया के टी नगर स्थित आवास पहुंचीं शशिकला का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। प्रिया के आवास की तरफ जाते उनकी कार पर समर्थकों ने फूल बरसाए और चिन्नम्मा वाझगा (चिन्नम्मा जिंदाबाद) के नारे लगाए।
अधिकारियों ने बताया कि आपात पैरोल के दौरान अन्नाद्रमुक नेता को बस उस अस्पताल में जाने की इजाजत होगी जहां उनके पति भर्ती हैं। उसके बाद वह बस अपने निवास पर रहेंगी जैसा कि आवेदन में जिक्र है। शशिकला के पति लीवर और किडनी प्रतिरोपण के लिए फिलहाल चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। शशिकला पर अपने निवास या अस्पताल में आंगुतकों से न मिलने की बंदिश भी रहेगी। अधिकारियों के अनुसार शशिकला को प्रिंट या इलेक्ट्रोनिक मीडिया से बातचीत करने से भी मना किया गया है।शशिकला का पैरोल पहला आवेदन कुछ जररी दस्तावेज पेश नहीं करने के कारण तीन अक्तूबर को खारिज कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button