उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीयलखनऊस्पोर्ट्स

बैडमिंटन : सायना सिंधु इंडिया ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल में, कश्यप हारे

pvलखनऊ । शीर्ष वरीय सायना नेहवाल और दूसरी वरीय पीवी सिंधु गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए 12० ००० डॉलर इनामी इंडिया ग्रां प्रीक्स गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं लेकिन पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय पारुपल्ली कश्यप हार गए हैं। सायना ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रूस की नतालिया पेर्मीनोवा को हराया। विश्व की नौवीं वरीय सायना ने 47वीं वरीय पर्मीनोवा को 32 मिनट में 21-5 21-1० से पराजित किया। सायना और पेर्मीनोवा के बीच यह पहली भिड़ंत थी। अगले दौर में सायना का सामना पांचवीं वरीय इंडोनेशिया की बेलाट्रिक्स मानुपुत्री से होगा। इन दोनों के बीच अब तक तीन बार भिड़ंत हुई है और तीनों ही बार सायना की जीत हुई है। महिला वर्ग में ही सिंधु ने तीसरे दौर के मुकाबले में स्विट्जरलैंड की गैरवरीय खिलाड़ी सबरीना जैक्वेट को 29 मिनट में 21-19 21-5 से हराया। जैक्वेट और सिंधु की यह पहली भिड़ंत थी। पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को गुरुवार को हार मिली। लंदन ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुके कश्यप को तीसरे दौर में मलेशिया के जुल्फाल्दी जुल्कीफी ने 21-16 21-12 से हराया। इस जीत के साथ जुल्फाल्दी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। जुल्फाल्दी का सामना अंतिम-8 दौर में भारत के एचएस प्रनॉय से होगा जिन्होंने गुरुवार को ही भारत के चेतन आनंद को हराया। टूर्नामेंट के सातवें वरीय खिलाड़ी प्रनॉय ने 15वें वरीय आनंद को 21-14 21-1० से हराया। भारत के साई प्रणीत और के. श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। छठे वरीय श्रीकांत ने तीसरे दौर में 14वें वरीय अरविंद भप्त को 19-21 23-21 24-22 से हराया। श्रीकांत और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे। प्रणीत ने तीसरे दौर में तीसरे वरीय एमवी गुरुसाई दत्त को 15-21 21-9 21-16 से हराया।

 

Related Articles

Back to top button