मनोरंजन

बैली डांस सीख रही हैं रिचा चड्ढा

मुम्बई : बालीवुड में इन दिनों मॉडर्न डांस का काफी क्रेज़ है। जैकलीन फर्नांडीस अगर पोलो डांस में जलवे दिखाती रहीं, तो अब रिचा चड्ढा बैली डांस के साथ नए रूप में सामने आने वाली हैं। रिचा इस डांस की ट्रेनिंग खासतौर पर रिचा शकीला की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म के लिए ले रही हैं। इस फ़िल्म के एक खास प्रमोशनल सॉन्ग के लिए उन्हें बैली डांस सीखना पड़ रहा है। रिचा मुंबई की बैली डांसिंग प्रशिक्षक शायना लेबना की देख-रेख में ट्रेनिंग ले रही हैं। रिचा पिछले तीन हफ्तों से शायना से बैली डांसिंग का हुनर सीख रही हैं और इस सीन में अभिनय करने के लिए वे कुछ और हफ्तों तक इसे सीखेंगी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि जब रिचा ने इस अरबी नृत्य शैली पर हाथ आज़माया है। वह 3 साल पहले बैली डांस सीखा करती थीं। जब उन्हें पता चला कि इस फिल्म में बैली डांस वाला गाना होगा तो वे ख़ुशी से झूम उठीं और इस डांस को फिर से एक बार करने के लिए बिल्कुल तैयार थीं।

Related Articles

Back to top button