International News - अन्तर्राष्ट्रीयअजब-गजबफीचर्डस्पोर्ट्स

बॉल टेम्परिंग : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास का बुरा दिन

जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टेस्ट सिरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉल टेम्परिंग का मसला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। रणनीति के तहत बॉल टेम्परिंग के कप्तान स्टीव स्मिथ के कबूलनामे के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बेहद शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है और अब इस मसले की जांच शुरू कर दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने इस मसले पर साफ किया है कि स्टीव स्मिथ इस वक्त तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन जब इस मसले की जांच होने के बाद जब पूरी तस्वीर साफ होगी आखिरी फैसला लिया जाएगा। इस मसले पर भावुक होकर बात करते हुए सदरलैंड ने कहा कि ‘यह बेहद निराशाजनक और चौंक देने वाली घटना है, हम इसे बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। हर ऑस्ट्रेलियाई फैन अपनी टीम से प्यार करता है लेकिन इस घटना ने के बाद यह मुमकिन होता नहीं दिखता। सदरलैंड ने माना कि यह ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास का सबसे बुरा दिन है।
वहीँ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दो अधिकारियों को इस मसले की जांच के लिए साउथ अफ्रीका रवाना कर दिया गया है। सदरलैंड का कहना है ‘अगले कुछ दिनों में हम इस मसले की पूरी जानकारी हासिल कर लेंगे और उसके बाद ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button