अन्तर्राष्ट्रीय

ब्लूचिस्तान में बम धमाके के बाद मलबे में तब्दील हुआ घर, 2 लोगों की मौत

पाकिस्तान से सबसे ज्यादा अशांत कहे जाने वाले बलूचिस्तान में विस्फोट के मामलों पर पूर्ण विराम लगता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ताजा घटनाक्रम में बलूचिस्तान के किला सैफुल्लाह जिले में एक घर में हुए विस्फोट की जानकारी मिली है. इस विस्फोट में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं.ब्लूचिस्तान में बम धमाके के बाद मलबे में तब्दील हुआ घर, 2 लोगों की मौत

पुलिस ने इस विस्फोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धमाका इतना तेज था कि घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है. मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि मलबे में अभी और लोग फंसे हो सकते हैं. 

Related Articles

Back to top button