राज्यराष्ट्रीय

भडाना ने कांग्रेस छोड़ी, हुड्डा-सोनिया पर हमला

avtar singh bhadanaनई दिल्ली। चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हरियाणा में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ने वालों की जमात में शामिल होते हुए पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने आज इंडियन नेशनल लोकदल में शामिल होने का ऐलान किया और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा केंद्रीय नेतृत्व को निशाने पर लिया। गुज्जर समाज में दबदबा रखने वाले तथा चार बार सांसद रह चुके भडाना ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ‘‘सभी सबूत’’ दिए जाने के बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहीं। भडाना ने यहां संवाददाताओं से कहा, श्श्हमने सब कुछ लिखित में सोनिया गांधी को दिया था और उन्होंने हमारी बातों से सहमति भी जतायी थी। लेकिन मुझे वास्तव में समझ नहीं आता कि क्यों नहीं सोनियाजी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को ‘‘ब्लैकमेल’’ किया। उन्होंने इस संबंध में सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदे का मुद्दा उठाया। भडाना ने कहा कि हुड्डा ने ऐसी स्थितियां पैदा कीं जिनके कारण कई नेता पार्टी छोड़ गए। उन्होंने कहा, श्श्हमारे जैसे वरिष्ठ नेताओं का कोई सम्मान नहीं है। हुड्डा ने हर एक के लिए हालात पैदा कर दिए। हम सभी ने सोनिया जी के सामने अपनी समस्याएं रखीं। इंद्रजीत राव, बीरेन्द्र सिंह पार्टी छोड़ गए। भडाना ने आरोप लगाया कि हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मुद्दे पर सिख समुदाय के संघर्ष, मेवात में दंगों तथा जाट और गैर जाट राजनीति में हुड्डा का हाथ था।

Related Articles

Back to top button