भागलपुर में गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत
भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में गंगा नदी के जहाज घाट पर स्नान करने आए तीन युवक की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सावन महीने की पहली सोमवारी को मनोकामना मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जिले के नाथनगर से रविवार देर रात जहाज घाट पहुंचे तीन युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से डूब दो किशोर और एक युवक की सोमवार को तलाश शुरू कराई। सूत्रों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एक युवक और एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। एक अन्य की तलाश जारी है।
मृतकों में नाथनगर के पीतांबर चौक के विजय मंडल का 18 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार, पासी टोला निवासी वीरेंद्र शाह का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, साहिबगंज निवासी मुनीलाल चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार शामिल है। पुलिस ने सौरभ और राहुल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।