अन्तर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल के राज शाह ने रचा इतिहास, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में की प्रेंस कांफ्रेंस

वाशिंगटन। व्‍हाइट हाउस में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले भारतीय मूल के राज शाह ने इतिहास रच दिया है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं।भारतीय मूल के राज शाह ने रचा इतिहास, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में की प्रेंस कांफ्रेंस

गुजरात से ताल्लुक रखने वाले 33 वर्षीय शाह को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल सितंबर में प्रमुख उपप्रेस सचिव के पद पर पदोन्नत किया था। वह राष्ट्रपति के साथ मिसौरी गए हैं, जहां ट्रंप मध्यम वर्ग को करों में मिलने वाली राहत के बारे में संबोधित करेंगे। सेंट लुईस से विमान यात्रा के दौरान शाह ने साथ में गए पत्रकारों से बातचीत की।

व्‍हाइट हाउस के प्रेस आफिस में शीर्ष पद पाने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें राष्ट्रपति की टिप्पणियों का बेसब्री से इंतजार है। वह सेंट चा‌र्ल्स में मध्य वर्ग को कर में राहत के बारे में बात करेंगे।’ शाह ने करीब 12 मिनट तक बातचीत की और राष्ट्रपति के विवादित ट्वीट से लेकर उत्तर कोरिया जैसे मामलों पर सवालों के जवाब दिए।

Related Articles

Back to top button