State News- राज्यTOP NEWS

भारत में जल्द ही मिलेगा डिजिटल पासपोर्ट

isis-passport_566bba76b1ebcनई दिल्ली :उन्नत तकनीकी साधनों के इस्तेमाल की पक्षधर भारत सरकार बहुत जल्द ही डिजिटल पासपोर्ट देने की तैयारी में है. केंद्र सरकार अगले वर्ष तक पहले चरण में चिप लगे हुए ई-पासपोर्ट देना शुरु कर देगी, जिन्हें पासपोर्ट के साथ जोड़ा जा सकेगा, ताकि सूचनाओं का इलेक्ट्रानिक तरीके से सत्यापन किया जा सके.

इसके बारे में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने आज यहां कहा कि अगले चरण में पूरी तरह से डिजिटल पासपोर्ट शुरू किया जाएगा जिसे मोबाइल फोन में ले जाया जा सकेगा.

विदेश राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि ई-पासपोर्ट सुविधा शुरू की जा रही है और उम्मीद है कि अगले वर्ष तक सभी नये पासपोर्ट जारी किये जाएंगे जिनमें चिप लगी होगी.

Related Articles

Back to top button