लखनऊ

भीषण गर्मी में अचानक 20 लाख लोगों की बत्ती हुई गुल

एजेन्सी/ electricity-crises_1457200809गर्मी की शुरुआत में ही पारे की तेजी और बिजली संकट लोगों को रुलाने लगा है। रविवार को 41.5 डिग्री पहुंचे अधिकतम तापमान ने लोगों को परेशान किया तो शाम होते-होते 28 उपकेंद्रों की बिजली अचानक ठप होने से लोग गर्मी से बिलबिला उठे। 

राजाजीपुरम से लेकर सआदतगंज तक और चारबाग से लेकर हरौनी तक बिजली सप्लाई बाधित हो गई। करीब 20 लाख आबादी की बत्ती अचानक गुल होने से लेसा इंजीनियरों में हड़कंप मच गया। हालांकि ट्रांसमिशन इंजीनियरों ने करीब 35 मिनट में इस संकट से निजात दिला दी, लेकिन आने वाले दिनों में संकट का अहसास भी करा दिया।

सरोजनीनगर के 220 केवी ट्रांसमिशन का करंट ट्रांसफार्मर शाम 05.30 बजे क्षतिग्रस्त हो गया जिससे 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र पीजीआई, मोहान रोड, टिकैतरायतालाब बंद हो गए। 

इनके बंद होते ही 33/11 केवी बिजलीघरों से सप्लाई ठप हो गई। मुख्य अभियंता सुधीर कुमार वर्मा ने बताया ‌कि शाम 6.05 बजे करंट ट्रांसफार्मर सही होने के बाद बिजली चालू हो पाई लेकिन बिजली सामान्य होने में 30 मिनट का वक्त और लगा।

 
 

Related Articles

Back to top button