ज्ञान भंडार

मरने से पहले बुरहान वानी ने की थी आतंकी हाफिज सईद से बात

burhan_2016122_16159_02_12_2016इस्‍लामाबाद। जम्‍मू कश्‍मीर में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी ने एनकाउंटर से पहले जमात उद दावा और लश्‍कर ए तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद से बात की थी। एक न्‍यूज चैनल ने अपनी खबर में दावा किया है कि इस दौरान उसने लश्‍कर से मिलकर भारत को बर्बाद करने की योजनाओं पर मिलकर काम करने की अपील की थी। सईद से हुई बातचीत में वह कहता है कि हम अपने मकसद में कामयाब हो रहे हैं। भारतीय फौज को करारा जवाब भी दे रहे हैं।

इस बातचीत को खुफिया एजेंसियों ने इंटरसेप्‍ट किया है। इसमें वानी ने जंगल से पाकिस्‍तान में बैठे सईद से बात की थी।

इस दौरान हुई बातचीत के अंश

हाफिज सईद : क्‍या आप बुरहान बोल रहे हो

वानी : जी हां, मैं बुरहान

सईद : आप और आपके लोग वहां पर काफी परेशानियों में जी रहेे हैं। लेकिन आप चिंता न करें। आपको जो कुछ चाहिए हमें बताएं, हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आप केवल हमें बताएं।

वानी : लश्‍कर हथियार, पैसे और गोला बारुद के जरिए कश्‍मीर में उनकी ज्‍यादा से ज्‍यादा मदद कर सकता है।

सईद : जी हां हम पूरी तरह से मदद करतेे रहेंगे।

वानी : हमने अपने दुश्‍मनों को लगभग पूरी तरह से मात दे दी है और इस जीत को वह कायम किए हुए हैं।

सईद : हां

वानी : हम हमला करने का यह मौका खोना नहीं चाहते हैं।

सईद : हां

वानी : लेकिन इसके लिए हमें गोला बारुद की जरूरत है और इसके साथ ही पीछे से सपोर्ट की भी जरूरत है।

सईद : हां

वानी : हम एक साथ काम करना चाहते हैं।

(हालांकि नईदुनिया डॉटकॉम इस पूरी बातचीत की पुष्टि नहीं करती है)

गौरतलब है कि जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों का पोस्‍टर ब्‍वॉय बना बुरहान वानी को इस वर्ष जुलाई में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। उसकी मौत के बाद राज्‍य में लगातार प्रदर्शन और हिंसा का दौर चला था। इस ऑडियो टेप में वानी सईद से लश्‍कर द्वारा अधिक से अधिक सपोर्ट करने के लिए गुजारिश करता हुआ सुनाई दे रहा है। उसका कहना है कि लश्‍कर हथियार, पैसे और गोला बारुद के जरिए कश्‍मीर में उनकी ज्‍यादा से ज्‍यादा मदद कर सकता है। हालांकि चैनल ने इस ऑडियो टेप के सही होने की कोई पुष्टि नहीं की है।

चैनल के मुताबिक वानी ने यह फोन पीर साहिब से किया था जबकि सईद पाकिस्‍तान में मौजूद था। इस बातचीत के दौरान सईद ने वानी को कहा कि आप और आपके लोग वहां पर काफी परेशानियों में जी रहेे हैं। लेकिन आप चिंता न करें। आपको जो कुछ चाहिए हमें बताएं, हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आप केवल हमें बताएं। इस बातचीत के दौरान वानी कह रहा है कि उन्‍होंंने अपने दुश्‍मनों को लगभग पूरी तरह से मात दे दी है और इस जीत को वह कायम किए हुए हैं।

इस बातचीत में वह कहता हुआ सुनाई देे रह है कि हम हमला करने का यह मौका खोना नहीं चाहते हैं। लेकिन इसके लिए हमें गोला बारुद की जरूरत है और इसके साथ ही पीछे से सपोर्ट की भी जरूरत है। हम एक साथ काम करना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button