मनोरंजन

मर्डर मिस्ट्री फिल्म है ‘किल वाइफ एन्जॉय लाइफ’


मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों रीयलिस्टिक सब्जेक्ट पर फिल्मे बन रही हैं। निर्माता निर्देशक राज शेख की फिल्म “किल वाइफ एन्जॉय लाइफ”भी एक ऐसी ही फिल्म है जिसकी कहानी अलग है और एक मैसेज भी देती है। बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म निर्देशित कर रहे राज शेख ने बताया कि फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है लेकिन क्लाइमेक्स तक मर्डर होता नहीं है। यह उन लोगों के लिए है जिनकी सोच ऐसी है कि अगर बीवी है तो लाइफ में एन्जॉय नहीं है। ऐसा लोगों को लगता है कि बीवी को मार दो तो लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं।

कुछ लोगों की यह मानसिकता होती है कि अगर बीवी ने देख लिया, पत्नी को पता चल गया तो क्या होगा? ऐसी सोच रखने वालों के लिए यह एक मैसेज है कि ऐसा सोचना गलत है. बिना पत्नी के आप जिंदगी को एन्जॉय नहीं कर सकते। फिल्म में राज शेख शगुन आर शर्मा, रूबी शेख, मुस्कान शेख, शिखा बत्रा, सूरज कुमार और साहिल शेख जैसे कलाकार हैं। इस फिल्म की एक यूएसपी इसकी एक बेहतरीन कव्वाली भी है जिसे यूपी की एक दरगाह ख्वाजा हसन की दरगाह पर शूट किया गया है। बरेली और रामपुर के बीच में भैंसोड़ी शरीफ में इस कव्वाली को शूट किया गया है जिसके बोल हैं अर्जियां मेरी, मर्जियां तेरी इस कव्वाली को ऋतू राज ने गाया है।

Related Articles

Back to top button