व्यापार

मर्सडीज़-बैंज़ की 10 इलैक्ट्रिक कारें लाइन-अप में

दुनिया कि हर बड़ी कंपनी साल 2018 में अपने ऑटो उत्पादों को और बेहतर ढंग से पेश करने वाली है. इसी के साथ मर्सडीज़-बैंज़ ने भारत के साथ वैश्विक ऑटोमोबाइल जगत में होने वाले बड़े बदलाव को देखते हुए कमर कस ली है. खबरों की माने तो कंपनी 2022 तक अपने कार लाइन-अप में 10 इलैक्ट्रिक कारें शामिल कर सकती है, जिनमें SUV, सिडान और हैचबैक भी शामिल हैं.मर्सडीज़-बैंज़ की 10 इलैक्ट्रिक कारें लाइन-अप में

उम्मीद है मर्सडीज़ की कारें कम वज़न वाले डिज़ाइन, मजबूती और कीमत के मामले में बेहतर होंगी.हाल ही में स्टील, एल्युमीनियम और कार्बन फाइबर जैसे इंटैलिजेंट मल्टी-मटेरियल मिक्स का उपयोग कर कंपनी ने मर्सडीज़-बैंज़ के नए उत्पादों के कार के आर्किटैक्टर को भी बनाया है. देश में बढ़ती जा रही एलेक्ट्रिक वाहनों की सप्लाई को पूरा करने के लिए कंपनी को क्वालिटी, कॉन्टिटी और फीचर के साथ साथ दाम पर भी काम करना होगा. ग्राहक आज कल बड़े चूज़ी हो गए है.

ऐसे में ऑटो कंपनियों के लिए मुश्किलें और बढ़ गई है. इन सब के बीच लुक और स्टाइल , कॉन्सेप्ट में बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस , बैटरी पैक ,हॉर्स पावर क्षमता ,तेज़-रफ्तार और माइलेज जैसे सभी महत्वपूर्ण फैक्टर अपना रोल निभाते ही है.

Related Articles

Back to top button