राष्ट्रीयलखनऊ

महिला सहित दो लोगों ने लगाई फांसी

sucideलखनऊ। महानगर इलाके में एक महिला ने एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरी ओर अलीगंज में चाट का ठेला लगाने वाले ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। रहीमनगर बैरल नम्बर 12 के पास रहने वाले मुशीर ने बताया कि बंधे के बगल में उनका मकान है। जहां किराये पर गीता (42), पत्नी विजय दुबे व बच्चों के साथ रहती थी। बुधवार तड़के गीता ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। उसका शव फंदे से लटकता देख बच्चे चिखने लगे। बच्चों की चिखने की आवाज सुनकर मुशीर वहां पहुंचा तो देखा गीता ने फांसी लगा ली है। सूचना पुलिस को दी। दूसरी ओर मूल रूप से उन्नाव के मौरांव निवासी राकेश शर्मा अपने परिवार के साथ अलीगंज के शिवलोक कालोनी में रहता था। राकेश साठ फिटा रोड़ पर बताशे व चाट का ठेला लगता था। बीती रात्रि राकेश ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया लेकिन उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button