स्वास्थ्य

मात्र 2 रुपये की ये चीज़ खाने से बुढ़ापे में भी दिखेंगे आप जवान

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस बदलते समय में हर कोई सुंदर दिखने की दौड़ में भाग रहा है. आज का जमाना तेज़ी से बदल रहा है. अक्सर आपने सुना होगा कि लडकियाँ अपनी असली उम्र कभी सच नहीं बताती. इसकी वजह की बात करें तो वह अपनी ढल रही जवानी को सबसे छिपा कर रखना चाहती हैं. इसके लिए वह हर प्रकार की महंगी क्रीम और इंजेक्शन का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन, उम्र के साह साथ चेहरे में बदलाव आना तय है. जैसे जैसे आपकी जवानी ढलेगी, वैसे वैसे ही आपकी स्किन पर झुरियां और दाग धब्बे पड़ने लग जाएंगे. इसके इलावा आपकी स्किन 40 साल की उम्र के बाद ढीली पड़नी शुरू हो जाती है.मात्र 2 रुपये की ये चीज़ खाने से बुढ़ापे में भी दिखेंगे आप जवान

उम्र को छिपा कर रखने में औरतें ही नहीं बल्कि, अब लड़के भी शामिल हैं. हर कोई खुद को आकर्षित दिखाना चाहता है इसके लिए अक्सर लोग अपनी असली उम्र को बताना ठीक नहीं समझते. लोग भले कितनी भी दवाईयां और क्रीम का इस्तेमाल क्यूँ ना कर लें, लेकिन, बुढापे को छिपाना आसान नहीं है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बुढापा इंसानी शरीर को पहले से अधिक कमजोर बना देता है.

ऐसे में इंसान अपनी ताकत को वापिस पाने के लिए हर संभव कोशिश करता है. लेकिन, फिर भी अधिक समय तक अपनी उम्र को छिपा के नहीं रख पाता. लेकिन, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रही हूँ, जिसको खाने से आप अपनी असली उम्र पर पर्दा डाल सकते हैं. आपको शायद यकीन नहीं हो रहा होगा. लेकिन, ये एकदम सच है.

दरअसल, आज मैं जिस चीज़ को खाने की बात कर रही हूँ, वह मार्किट में आसानी से उपलब्ध है. इसके इलावा केवल चुटकी भर उस चीज़ का हर रोज़ सेवन करने से आप अपने बुढापे को छिपा कर रख सकते हैं. केवल इतना ही नहीं बल्कि महंगे प्रोडक्ट्स के मुकाबके इसकी कीमत मात्र 2 रूपये ही है. आज मैं जिस चीज़ की बात कर रही हूँ, वो कोई बड़ी चीज़ नहीं है बल्कि, मामूली लगने वाली अजवाइन है.

हमारे शरीर को हेल्थी रखने के लिए हमे कुछ पोष्टिक तत्त्वों की जरूरत रहती हैं. अजवाइन उन्ही पोष्टिक तत्वों में से एक है. बहुत से लोग पेट के दर्द से छुटकारा पाने के लिए इसका सेवन करते हैं. लेकिन ये ना केवल आपको पेट दर्द, कब्ज़ बल्कि, बुढापे से भी निजात दिला सकती है. अजवाइन में पोटाशियम, कैल्शियम, केरोटीन, आदि जैसे इ तत्व शामिल होते हैं. ये तत्व शरीर की ताकत बढ़ाने के काम आते हैं.

रोजाना सोने से पहले और रात के भोजन के बाद अगर आप 10 ग्राम अजवाइन भी खा लें, तो आपके लिए रामबाण सिद्ध होगी. अजवाइन खाने से पहले इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि 10 ग्राम से अधिक मात्रा में अजवाइन खाने से आपके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. अजवाइन को खाने के तुरंत बाद आप पानी का सेवन कर लें. ताकि वह आपके शरीर में जल्दी अब्सोर्ब हो जाये. इसके इलावा यदि आप चाहे तो पानी में अजवाइन घोल कर भी पी सकते हैं.

Related Articles

Back to top button