टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

मुख्य न्यायाधीश महिला उत्पीड़न मामला : उच्चतम न्यायालय के बाहर महिला वकीलों का प्रदर्शन, धारा 144 लगाई गयी

नई दिल्ली : मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन चल रहा है जिसके कारण यहां धारा 144 लगाई गई है। विरोध प्रदर्शन में कुछ महिला वकीलों और सामीजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। हालात देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के बाहर धारा 144 लगाई गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है। इससे पहले अमर्यादित आचरण के आरोपों के मामले में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को सुप्रीम कोर्ट की आंतरिक जांच कमेटी से क्लीन चिट मिल गई थी। कमेटी ने महिला की शिकायत खारिज कर दी है। अपनी रिपोर्ट में कमेटी ने कहा है कि महिला की शिकायत में कोई ठोस तत्व नहीं मिला है। सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेटरी जनरल की ओर से वेबसाइट पर जारी नोट में इंदिरा जयसिंह बनाम सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के 2003 के पूर्व फैसले का हवाला देते हुए कहा गया है कि आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने 19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के 22 न्यायाधीशों को हलफनामा भेजकर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई पर अमर्यादित आचरण के आरोप लगाए थे।

Related Articles

Back to top button