उत्तर प्रदेश

मेरठ कमिश्नर के खिलाफ धरने पर बैठे कलैक्ट्रेट कर्मचारी

कासगंज: उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने मेरठ कमिश्नर द्वारा नायब नाजिर के विरुद्ध कराई गई रिपोर्ट एवं अन्य कार्रवाई का विरोध किया। तीन सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने पर कर्मचारियों ने 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हडताल शुरू करने की चेतावनी दी गई है। कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद संघ के जिलाध्यक्ष नितिन जौहरी ने बताया कि मेरठ कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने तहसील मेरठ के नायब नाजिर रण सिंह के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर जेल भिजवाने की कार्रवाई की है, इसी के विरोध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उन्होंने धरना एवं प्रदर्शन किया है।

शनिवार को कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने मांग उठाई है कि कमिश्नर को जल्द हटाया जाए, नायब तहसीलदार को निलंबित करने के साथ ही नायब नाजिर के खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस लेने की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। धरना प्रदर्शन के दौरान राजेश प्रकाश गुप्ता, वीपी सक्सेना, राहुल अग्रवाल, आदित्य कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार, अभिषेक अग्रवाल, कैलाशचंद्र, सूरजपाल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, दीप्ति सक्सेना, आरती कुशवाह, रूपकिशोर, धर्मेंद्र कुमार, मनीराम, सुधेशचंद्र शर्मा, नरेशचंद्र, रिजवाना बानो, मुहम्मद शाहिद, हरी सिंह, शशि कुमार, जयवीर, भैंरों प्रसाद, विजय स्वरूप, अनिल कुमार, ओमप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button