टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मेरे स्कूल को बम से उड़ाया तब से भारत से नफरतः हेडली

एजेन्सी/  Untitled-1449760973आतंकी डेविड कोलमेन हेडली ने मुंबई कोर्ट को बताया कि वो भारत से बदला लेने के लिए लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। 

हेडली ने कहा कि मुझे भारत से तब से नफरत थी और मैं भारत से बदला लेना चाहता था। साल 1971 में जब भारतीय विमानों ने मेरे स्कूल पर हमला कर उसे तबाह कर दिया तबसे मुझे भारत से नफरत है। 

हेडली ने कहा ‘मुझे बचपन से ही भारत और भारतीयों से नफरत थी और मैं भारत को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना चाहता था।’

हेडली अमेरिका की जेल में 35 साल की सजा काट रहा है। हेडली भारत पर हुए 2008 में 26/11 के हमलों में शामिल था। 

हेडली ने आगे कहा कि ‘ मुझे भारत से तब नफरत हुई जब 7 दिसंबर 1971 को मेरे स्कूल को बम से उड़ा दिया गया और जो लोग वहां काम करते थे वो मारे गए।’ 

Related Articles

Back to top button