International News - अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ने दक्षेस देशों के लिए कई पहल की घोषणा की

dakshesh modiकाठमांडो। दक्षिण एशिया के लिए कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत की पहल का खाका प्रस्तुत हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षेस देशों के लिए तीन से पांच साल के लिए कारोबार वीजा से लेकर तात्कालिक चिकित्सा वीजा जैसी कई घोषणाएं कीं। प्रधानमंत्री ने दक्षेस देशों को भारत की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नेपाल की खूबसूरत राजधानी में आयोजित 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दक्षेस के रूप में हम उस गति से आगे नहीं बढ़ पाए हैं जिसकी उम्मीद हमारी जनता करती है। इसके बारे में कुछ लोगों का तर्क है कि ऐसा विकास के अंतर के कारण है। प्रधानमंत्री ने कहा या फिर यह इसलिए है कि हम अपने मतभेदों की दीवार के पीछे अटके हैं और अतीत की छाया से उबरने से हिचक रहे हैं। इससे हमारे मतभेद नहीं सुलझेंगे बल्कि हम मौकों से निश्चित तौर पर महरूम रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए भारत का सपना पांच स्तंभों- व्यापार, निवेश, सहयोग, हर क्षेत्र में सहयोग, अपनी जनता के बीच संपर्क – और सब जगह निर्बाध संपर्क पर निर्भर करता है। मोदी ने कहा कि सीमा की बाधाएं प्रगति को रोकती हैं और अंतरराष्ट्रीय भागीदारी इसकी रफ्तार बढ़ाती हैं। उन्होंने दक्षेस शिखर सम्मेलन में अपने पहले भाषण में कहा कि क्योंकि हर व्यक्ति या राष्ट्र के जीवन में अच्छा पड़ोस समान रूप से महत्वपूर्ण है।
अपने 30 मिनट के भाषण के दौरान मोदी ने सदस्य देशों को भारत में कारोबार का समान अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा हम आपकी चिंता का समाधान करेंगे और आपको भारत में काम करने का समान अवसर प्रदान करेंगे। लेकिन मैं आपको भारतीय निवेश आकर्षित करने, भारतीय बाजार के लिए उत्पादन करने और अपने युवाओं के लिए रोजगार के मौके पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। मोदी ने कहा मैं ऐसे भविष्य की कल्पना कर रहा हूं जबकि आपकी कंपनियां अपने यहां निवेश करने के लिए भारत में आसानी से धन जुटा सकें, जबकि हमारे पास एक दूसरे की सीमा के आर पार फैले औद्योगिक गलियारे हो ताकि हम सहज संबंधों और सीमावर्ती प्रांतों के परस्पर संबद्ध जीवन का फायदा उठाया जा सके। एजेंसी

Related Articles

Back to top button