International News - अन्तर्राष्ट्रीय

मोरसी मामले की सुनवाई 15 सितंबर तक स्थगित

morasiकाहिरा। मिस्र की एक अदालत ने वर्ष 2011 के एक जेल तोड़े जाने के मामले में अपदस्थ इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी तथा 130 अन्य के खिलाफ मामले की सुनवाई को 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। यहां अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश शबान अल शामी ने शनिवार को सुनवाई के दौरान मोरसी को इस बात के लिए फटकार लगायी कि वे अपने साथी प्रतिवादियों से बातचीत नहीं करें और चेतावनी दी कि वह अदालत की कार्यवाही में व्यावधान पैदा नहीं करें। इस मामले के एक प्रतिवादी तथा मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता सफावत हेगाजी ने जब अदालत से अपील की कि वह पूर्व राष्ट्रपति का सम्मान करें तो जज ने कहा, श्श्मेरी किसी से तुलना मत कीजिए, मैं प्रतिवादी मोहम्मद मोरसी के मामले की सुनवाई कर रहा हूं।’’ 2011 के आंदोलन के दौरान वादी अल नतरून जेल में जेल तोड़ने की एक बड़ी योजना बनाने के आरोपी मोरसी ने पहले कहा था कि स्थानीय निवासियों ने कैदियों को आजाद कराया था। वर्ष 2011 के इसी आंदोलन के जरिए लंबे समय तक शासक रहे हुस्नी मुबारक को सत्ता से हटाया गया था। इस्लामी नेता मोरसी तथा उनके प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन के 130 सदस्य फिलस्तीनी संगठन हमास और लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह के कई सदस्यों के साथ मामले की सुनवाई का सामना कर रहे हैं। मिस्र के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति मोरसी को जुलाई 2013 में सेना द्वारा उनके शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों के बाद सत्ता से हटा दिया गया था।

Related Articles

Back to top button