उत्तराखंड

यज्ञ कर मना उत्तराखंड उदय, CM ने डाली आहुति

prithvinath-temple-563f9b177fe23_exlstदस्तक टाइम्स/एजेंसी-उत्तराखंड: श्री पृथ्वीनाथ मंदिर ने अमर उजाला के साथ मिलकर उत्तराखंड उदय उत्सव की खुशियां मनाईं। इस मौके पर एक ओर रूद्री यज्ञ का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ भोलेनाथ के जयकारे लगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

श्री पृथ्वीनाथ मंदिर ने अमर उजाला के साथ मिलकर राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन किए। महंत 108 रविंद्रपुरी के सानिध्य में 12 ब्राह्मणों ने रूद्री पाठ के साथ ही यज्ञ संपन्न कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस महायज्ञ में मुझे आहुति डालने का मौका मिला। इससे मेरा मन बेहद खुश हुआ।

सीएम ने कहा कि सोमवार को राज्य स्थापना दिवस का मौका एक नए संकल्प का दिन है। मुख्यमंत्री ने खास कार्य करने वाले कुछ लोगों का सम्मान भी किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मिलकर सहारनपुर चौक पर शहीदों की याद में दीये और मोमबत्तियां जलाईं। अरविंद साईं पार्टी की ओर से देशभक्ति आधारित गीत गाए गए। फूलों की होली खेली गई।

 

मंदिर के सेवादार संजय गर्ग ने अमर उजाला का आभार प्रकट किया और कहा कि मीडिया को इसी तरह से लोगों में आयोजनों के लिए रुचि जगानी चाहिए। राज्य स्थापना दिवस जैसे मौके को अमर उजाला ने बेहद खास बना दिया, यह सराहनीय है।

इस मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, पंडित भारत भूषण, आशीष उनियाल, मनोज, अशोक कुमार, नरेंद्र, राजेंद्र आनंद, अरुण खरबंदा, सुभाष गर्ग, नवीन गुप्ता, अनिल गोयल, राजकुमार गुप्ता, विशाल आदि ने विशेष सहयोग किया।

रविवार को श्री पृथ्वीनाथ मंदिर को गुब्बारों और लाइटों की झालरों से सजाया गया था। सजावट मंदिर के श्रद्धालुओं ने मिलकर की थी। सहारनपुर चौक को मोमबत्तियों से जगमग किया गया, हालांकि तेज हवा चलने की वजह से मोमबत्तियां तुरंत बुझ र्गइं। ऐसे में मंदिर परिसर में ही फिर मोमबत्तियां जलाई गईं।

मंदिर के सेवादार संजय गर्ग ने अमर उजाला का आभार प्रकट किया और कहा कि मीडिया को इसी तरह से लोगों में आयोजनों के लिए रुचि जगानी चाहिए। राज्य स्थापना दिवस जैसे मौके को अमर उजाला ने बेहद खास बना दिया, यह सराहनीय है।

इस मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, पंडित भारत भूषण, आशीष उनियाल, मनोज, अशोक कुमार, नरेंद्र, राजेंद्र आनंद, अरुण खरबंदा, सुभाष गर्ग, नवीन गुप्ता, अनिल गोयल, राजकुमार गुप्ता, विशाल आदि ने विशेष सहयोग किया।

रविवार को श्री पृथ्वीनाथ मंदिर को गुब्बारों और लाइटों की झालरों से सजाया गया था। सजावट मंदिर के श्रद्धालुओं ने मिलकर की थी। सहारनपुर चौक को मोमबत्तियों से जगमग किया गया, हालांकि तेज हवा चलने की वजह से मोमबत्तियां तुरंत बुझ र्गइं। ऐसे में मंदिर परिसर में ही फिर मोमबत्तियां जलाई गईं।

 

Related Articles

Back to top button