अन्तर्राष्ट्रीय

यरुशलम पर अमेरिकी कदम को लेकर ताजा झड़प में फलस्तीन के चार लोगों की मौत

गाजा सिटी| यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में अमेरिका द्वारा मान्यता दिए जाने के विरोध में हजारों फलस्तीनी नागरिकों के प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में चार फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और हजारों घायल हो गए. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दशकों पुरानी नीति को तोड़ते हुए छह दिसंबर को यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने की घोषणा की थी. साथ ही यह भी कहा था कि वह तेल अवीव से अमेरिका दूतावास को हटाकर यरुशलम लाएंगे.यरुशलम पर अमेरिकी कदम को लेकर ताजा झड़प में फलस्तीन के चार लोगों की मौत

ट्रंप के इस फैसले की वैश्विक स्तर पर निंदा हुई तथा अरब और मुस्लिम देशों में इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए. इस्राइली सैनिकों और पथराव कर रहे फलस्तीनी नागरिकों के बीच हुई झड़प में कल तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि चौथे व्यक्ति ने रामल्लाह के अधिकृत वेस्ट बैंक सिटी के बाहरी इलाके में एक सीमा चौकी के निकट इस्राइल के एक सीमा पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया. इसके बाद पुलिस वालों ने उसे गोली मार दी. बाद में घायल हमलावर की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button