लखनऊ

यूपी चुनाव: वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी इस तरह करें मतदान

अगर किसी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है, लेकिन वोटर आईडी कार्ड उसके पास नहीं है तो भी वह आयोग द्वारा मान्य 11 पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकता है।यूपी चुनाव: वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो भी इस तरह करें मतदान
 
इसके लिए मतदाता के पास बतौर पहचान पत्र पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राज्य अथवा केंद्र सरकार अथवा अर्द्धसरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, बैंक अथवा डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड), आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का फोटो पंजीयन पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड और फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज में से किसी एक का होना जरूरी होगा।

यहां करें ‌श‌िकायत
मतदान के दौरान किसी भी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर कोई परेशानी या गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना तत्काल विधानसभावार कंट्रोल कक्ष के फोन नंबर पर दे सकते हैं। 

मलिहाबाद : 0522-2200735
बख्शी का तालाब क्षेत्र : 0522-2200761
सरोजनीनगर : 0522-2200749
लखनऊ पश्चिम : 0522-2200754
लखनऊ उत्तर : 0522-2200791
लखनऊ पूर्वी : 0522-2200729 

लखनऊ मध्य : 0522-2611117
लखनऊ कैंट : 0522- 2611118
मोहनलालगंज  : 0522-2611119  

 

Related Articles

Back to top button