Lucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

ओलम्पिक पदक विजेताओं को अखिलेश ने किया सम्मानित

samलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने पैतृक गांव सैफई में गुरुवार को शुरू हुए ‘सैफई महोत्सव’ के पहले दिन लंदन ओलम्पिक-2०12 में देश को पदक दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अखिलेश ने लंदन ओलम्पिक में कुश्ती में रजत पदक विजेता सुशील कुमार  निशानेबाजी में रजत पदक लाने वाले विजय कुमार  मुक्केबाजी में कांस्य पदक हासिल करने वाली एम. सी़  मेरीकॉम  बैडमिंटन में कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल  कुश्ती में कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त एवं निशानेबाजी में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग को सम्मानित किया। प्रत्येक रजत पदक विजेता को 5० लाख रुपये तथा प्रत्येक कांस्य पदक विजेता को 25 लाख रुपये की धनराशि के साथ एक प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सपा सांसद जया बच्चन और राम गोपाल यादव के साथ राज्य के खेल मंत्री नारद राय भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने ओलम्पिक सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की है। एकल खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली धनराशि को 3० लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये  रजत पदक विजेता को दी जाने वाली धनराशि 2० लाख रुपये से बढ़ाकर 5० लाख रुपये तथा कांस्य पदक विजेता को दी जाने वाली धनराशि 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button