Health News - स्वास्थ्य

यूरिन रोकने से जन्म लेती है खतरनाक बीमारियां

जब हम कही ऐसी जगह होते है, जहां वाशरूम न हो और हम किसी मीटिंग में होते है तो यूरिन रोकना मजबूरी होती है. मगर इस तरह बार बार यूरिन रोकना खतरनाक हो सकता है. यूरिनरी ब्लैडर शरीर का बहुत छोटा गोल अंग है. इस अंग की दीवार इतनी लचीली होती है कि यह अपशिष्ट के साथ फैल जाती है.यूरिन रोकने से जन्म लेती है खतरनाक बीमारियां

यह भी पढ़े: योग की मदद से कर सकते हैं इंसोमेनिया जैसी बीमारी का खात्मा

यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपने क्या खाया पीया है. पेशाब रोकने से ब्लैडर फैलता है, जब ब्लैडर सिस्टम ज्यादा एक्टिव हो जाता है तब बार-बार पेशाब जाने की जरूरत महसूस होती है. यही इंफेक्शन के लक्षण होते है. इस लिए ऐसा करने से बचे.

Related Articles

Back to top button