स्पोर्ट्स

राजस्थान की लगातार पांचवीं जीत, चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

rajastah royalअहमदाबाद : चोट से उबरकर टीम में लौटे कप्तान शेन वाटसन और अजिंक्य रहाणे के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराकर आईपीएल के मौजूदा सत्र में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। आईपीएल में वर्चस्व के इस मुकाबले में जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य रायल्स ने 18.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। वाटसन ने 47 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाये और रहाणे 55 गेंद में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जड़े। पिछले चार मैचों में टीम से बाहर रहे आस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता हरफनमौला वाटसन ने इसी मैच के जरिये दमदार वापसी की है। इससे पहले डवेन ब्रावो के नाबाद 62 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट पर 156 रन बनाए थे। वाटसन और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 144 रन जोड़े। वाटसन को बोल्ड करके रविंद्र जडेजा ने इस साझेदारी को तोड़ा। पिछले चार मैचों में वाटसन की जगह कप्तानी संभालने वाले स्टीवन स्मिथ 19वें ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो को रिटर्न कैच दे बैठे जब टीम को जीत के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी।
चेन्नई का कोई भी गेंदबाज वाटसन और रहाणे के सामने अपनी छाप नहीं छोड़ सका। वाटसन खास तौर पर काफी आक्रामक फार्म में थे और उन्होंने जडेजा को सीधे और फिर लांग आफ पर दो जबकि आर अश्विन और ब्रावो को एक एक गगनभेदी छक्का जड़ा। इस जीत के साथ रायल्स के पांच मैचों में 10 अंक हो गए और वह अंकतालिका में शीर्ष पर बरकरार है। आईपीएल के पहले सत्र की विजेता टीम ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीं चेन्नई की इस सत्र में यह पहली हार है जो चार मैचों में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

Related Articles

Back to top button