International News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

राष्ट्रपति की बात नहीं मान रहीं रईसजादों की ये लड़कियां

रईसजादों की इन लड़कियों के कारनामों से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खफा हैं। उन्होंने बहुत कोशिश की कि लड़कियां उनका कहना मानें, लेकिन नतीजा सिफर रहा। 

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463120728

उनमें से ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट है लेकिन वे प्राइवेट जेट और याच से चलती हैं, रात भर में पौने पांच लाख की शराब पी जाती हैं। 15 लाख की ऑनलाइन शॉपिंग करते उन्हें सेकेंड लगते हैं। अपनी हर अय्याशी को वे सोशल मीडिया पर जगह देती हैं। जलने वालों की फेहरिस्त जितनी लंबी होती जाती है, उन्हें उतनी ही खुशी मिलती है। लेकिन समाज का एक बड़ा तबका उनकी ओर देखता है और हीनभावना से घिर जाता है। शायद ये बात चीन के राष्ट्रपति बखूबी समझते हैं। हुस्न, शराब, बेशुमार दौलत और बेहूदा ख्वाहिशों के मद में चूर इन लड़कियों को राष्ट्रपति की बात समझ में नहीं आती।

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463120947

चीनी मीडिया रईसजादों की अय्याश लड़कियों को ‘फ्यॉरडाइ’ के बच्चे कहती है। फ्यॉरडाइ (चीन में साल 1970 के बाद से पनपे दूसरी पीढ़ी के रईस) के बच्चे जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं, वैसे ही बिगड़ैल बच्चों में तब्दील होते जा रहे हैं। ये हम नहीं, डेलीमेल की खबर कह रही है। महीने भर पहले राष्ट्रपति की आपत्ति के बाद इन बिगड़ैल बच्चों पर टीवी के रिएलिटी शोज में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। शी जिनपिंग को नहीं पसंद कि कोई पैसों की फिजूखर्ची करे और यूं दिखावटी डींगे मारे।

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463121050

प्राइवेट जेट सफर कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालकर लोगों को जलाती हैं ये लड़कियां।

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463121816 (1)

ब्रांडेड कपड़े और लेविश लाइफ स्टाइल का दिखावा करना इनका पहला शौक है।

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463121978

खाने-पीने का बिल लाखों के पार न हो तो इनका जी नहीं भरता।

याच की सवारी और हाथों दुनिया की सबसे महंगी शराब!

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463122226

प्लेन के फर्स्ट क्लास से नीचे ये सफर नहीं करतीं।

Rich kids of China continue to flaunt wealth on social media

करोड़ों की ज्वैलरी तो पलक झपकते यूं खरीद लेती हैं।

शॉपिंग के बाद सेल्फी लेना और उसे शेयर करना इनका सबसे पसंदीदा काम है।

rich-kids-of-china-continue-to-flaunt-wealth-on-social-media_1463122534वारड्रोब में रखा कीमती सामान दुनिया को पता चले, तो इसकी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दीं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button