फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल पीएम पद की नहीं चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे

rahul1नई दिल्ली।कांग्रेस ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी नहीं दी है। राहुल गांधी अब कांग्रेस पार्टी की चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। कई दिनों से चल रही अटकलों को आखिर कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक के बाद विराम दे दिया गया।बैठक में कई सदस्यों ने हालांकि, राहुल गांधी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित करने का दबाव बनाया लेकिन सोनिया गांधी ने इसका विरोध किया। सोनिया ने राहुल के नाम को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित करने का ये कहकर विरोध किया कि ये कांग्रेस पार्टी की परंपरा नहीं है। कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव जीतने के बाद ही लोकतांत्रिक तरीके से सरकार संभालने वाले चेहरे का चुनाव होता है। सूत्रों का कहना है कि खुद राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी लेने के लिए रजामंद नहीं थे। बताया गया है कि बैठक में सोनिया ने साफ कह दिया कि सिर्फ इसलिए कि दूसरी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, हम ऐसा नहीं करेंगे। हालांकि, कांग्रेस के सभी नेताओं ने ये भी साफ कहा कि सोनिया गांधी के बाद अगले नेता राहुल गांधी ही होंगे क्योंकि राहुल ही कांग्रेस के भविष्य हैं और इसीलिए आने वाले आम चुनाव भी राहुल की कमान में ही लड़े जाएंगे। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि सारे प्रस्तावों पर चर्चा हुई। 16 सदस्यों ने और कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपनी बात रखी। राहुल जी के बारे में चर्चा हुई। वो खुद भी बोले। कार्यसमिति के सभी सदस्य चाहते थे कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। जब ये चर्चा कफी हद तक बढ़ गई तो अध्यक्ष महोदया ने हस्तक्षेप किया कि कांग्रेस में ये परंपरा नहीं है कि किसी ने घोषित किया है तो हम भी अपना उम्मीदवार घोषित करें। द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति की ये बैठक घोषणा करती है कि 2014 का चुनाव अभियान राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। राहुल गांधी ही कांग्रेस के भविष्य के नेता हैं। सोनिया जी के बाद किसी का स्थान आता है वो राहुल जी का ही है। साफ है कि नेतृत्व किसके हाथ में होगा। मैं विरोधियों के अज्ञान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। किसी के समय में ये प्रश्न नहीं था कि कौन प्रधानमंत्री होगा। जिनके यहां ये प्रतिद्वंद्विता हो कि कौन होगा, वो चिंता करे।

Related Articles

Back to top button