मनोरंजन

रितेश देशमुख की फिल्म ‘मरजावां’ की नई रिलीज डेट आई सामने

रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मरजावां’ की नई रिलीज डेट सामने आई है। फिल्म 8 नवंबर 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। नई रिलीज डेट के एलान के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘मरजावां’ फिल्म में रितेश-सिद्धार्थ के अलावा तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह हैं। फिल्म में रितेश देशमुख, विष्णु का किरदार निभा रहे हैं। उनका किरदार निगेटिव टच लिए हुए है। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निखिल आडवाणी हैं। पहले यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होने वाली थी।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख इससे पहले ‘एक विलेन’ फिल्म में एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे। यह फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी।

Related Articles

Back to top button