National News - राष्ट्रीय

रेल बजट 2016 : रेल मंत्री ने की नई ट्रेनों की घोषणा, मंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन

104438-prabhu-700दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को रेल बजट 2016 पेश करते हुए नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यह सुरेश प्रभु का दूसरा रेल बजट है। अब रेल यात्रियों को 4 नई कैटेगरी वाली वाली ट्रेनें मिलेंगी। रेल मंत्री ने  नई ट्रेनें चलाए जाने की घोषणा की है वे इस प्रकार हैं

-4 नई कैटेगरी वाली वाली ट्रेनें मिलेंगी।

-हमसफर एक्सप्रेसी पूरी तरह से थर्ड एसी होगी।

-डबल डेकर उदयपुर एक्सप्रेस की शुरुआत होगी।

-धार्मिक स्थलों के लिए ‘आस्था सर्किट ट्रेनें’ चलेंगी।

-मुंबई-अहमदाबाद के बीच जापान के सहयोग से हाईस्पीड ट्रेन चलेगी।

-तेजस एक्सप्रेस 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी।

अंत्योदय एक्सप्रेस लंबी दूरी की अनारक्षित ट्रेन होगी।

 

Related Articles

Back to top button