राज्य

लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो संदिग्धों को एटीएस ने किया गिरफ्तार, प्रेशर कुकर बम और हथियार भी बरामद

उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ के काकोरी इलाके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को शक है कि दोनों का आतंकी संगठन अलकायदा से लिंक है। दोनों आरोपियों के पास से प्रेशर कुकर बम, अन्य हथियार और दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में जुटे थे। एटीएस को को इलाके में कुछ और लोगों के छिपे होने की आशंका है। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

एटीएस को अलकायदा के आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई। उत्तर प्रदेश एटीएस के कमांडोज के साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, एटीएस ने जिस इमारत से दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, वहां से काफी संख्या में दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी है।

पुलिस गिरफ्त में आए संदिग्धों में से एक का नाम शाहिद है। वह मलिहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। एटीएस ने जिस मकान पर छापेमारी की है वह भी शाहिद का ही बताया जा रहा है। शाहिद अपने परिवार के साथ रहता है।

शाहिद के घर से एटीएस को हथियार मिले हैं। इनमें दो प्रेशर कुकर बम और एक अर्ध निर्मित टाइम बम भी बरामद किया गया है। कुछ और लोगों के अंदर छिपे होने की आशंका के कारण ऑपरेशन जारी है और उनकी तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि यह लोग कुछ ही दिनों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। हालांकि इससे पहले ही एटीएस ने कार्रवाई कर इन्हें धर दबोचा।

Related Articles

Back to top button