राजनीतिराष्ट्रीय

लल थनहावला पांचवी बार मिजोरम के मुख्यमंत्री बने

llaआईजोल। मिजोरम विधानसभा चुनाव में 4० में से 34 सीटें जीतकर कांग्रेस नेता लल थनहावला ने शनिवार को पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल वक्कोम बी.पुरुषोत्तमन ने लल थनहावला और उनके 11 मंत्रियों को राजभवन में एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें से सात मंत्रियों को कैबिनेट और शेष को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। शपथ ग्रहण करने के तत्काल बाद लल थनहावला ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता बिजली उत्पादन बढ़ाना  पनबिजली परियोजनाओं को विस्तार देना और सड़क संपर्क सुधारने के साथ ही अन्य आधारभूत ढांचे में सुधार करना है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बेरोजगारी और अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान भी उनकी सरकार की प्राथमिकता होगी। कांग्रेस मिजोरम में छठी बार सत्ता में आई है। पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने वाले लल थनहावला (71 वर्ष) दो सीटों से चुनाव जीते हैं। वह 1978 से रिकार्ड नौंवी बार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। पहली बार वह 1984 में मुख्यमंत्री बने थे। नवनिर्वाचित मिजोरम विधानसभा का प्रथम सत्र सोमवार से शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button