National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

लोकसभा में भी सर्वसम्‍मति से पास हुआ जीएसटी बिल

बोले पीएम मोदी- कस्टमर को किंग बना देगा जीएसटी
pm-modi-on-gstनयी दिल्ली : लोकसभा ने सोमवार को जीएसटी संबंधी संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी. सदन में मौजूद सभी 443 सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जीएसटी बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि जीएसटी का सबसे बड़ा संदेश है- ‘कंज्यूमर इज किंग’. उन्होंने कहा कि जीएसटी कर आतंकवाद को रोकने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे मुख्य रूप से उन राज्यों को लाभ मिलेगा, जिन्हें पिछड़ा माना जाता है. जीएसटी से काले धन पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी. कारोबारियों को पक्के बिल देने होंगे. बहुप्रतीक्षित जीएसटी से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए प्रधानमंत्री ने जीएसटी के लिए सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘जीएसटी को किसी एक पार्टी या सरकार की विजय के रूप में नहीं, बल्कि भारत की स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा एवं सभी राजनीतिक दलों की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए. यह सभी पूर्व की सरकारों और वर्तमान सरकार के प्रयासों का नतीजा है.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को तेज गति से चलाने के लिए पांच बातों – मैन, मशीन, मटिरियल, मनी और और मिनट पर ध्यान देने और इनका सर्वोच्च उपयोग किये जाने की जरूरत है. जीएसटी के माध्यम से हम उस दिशा में बढ़ेंगे. मोदी ने कहा कि जीएसटी से समानता के आधार पर आगे बढ़ने और संतुलित विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने में कारगर होगी. इससे कर एकत्र करने की लागत में कमी आयेगी और सरकारी हस्तक्षेप को कम करने में मदद मिलगी. इससे भ्रष्टाचार कम होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज देश अनुभव कर रहा है कि एक मंच, एक मन, एक मार्ग, एक मंजिल. इस मंत्र का आज जीएसटी की इस सारी प्रक्रिया में हम सब ने अनुभव किया है.’ मोदी ने कहा, ‘मैंने पहले भी इसी सदन में कहा है कि लोकतंत्र बहुमत के अंक का फेर नहीं हो सकता ये सहमति की यात्रा है.’

Related Articles

Back to top button