TOP NEWSफीचर्ड

वायुसैनिक के पिता की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण : वायुसेना प्रमुख

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

rahaनई दिल्ली। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने वायुसेना के जवान के पिता की उत्तर प्रदेश के दादरी में पीट-पीट कर की गई हत्या को शनिवार को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि वायुसेना के अधिकारी उस परिवार के संपर्क में हैं। राहा ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द ही किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा। राहा ने आठ अक्टूबर के वायुसेना दिवस के पूर्व आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह किसी के लिए भी एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, खासतौर से वायुसेना के किसी कार्यरत जवान के लिए। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी वायुसैनिक के परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम वायुसैनिक के परिवार को वायुसेना के किसी सुरक्षित इलाके में स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहे हैं।” वायुसेना प्रमुख ने कहा कि वे जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र या राज्य सरकार को पत्र लिखने की बात से इंकार कर दिया। राहा ने कहा, “राज्य सरकार या केंद्र सरकार को इस मामले में लिखना बेकार है, क्योंकि हर कोई समझता है कि इस तरह की चीजें स्वीकार नहीं की जा सकती हैं। सरकारों की तरफ से उचित कार्रवाई की जा रही है।”  उन्होंने कहा, “हम जिला प्रशासन के संपर्क में हैं। इसके लिए अलग से लिखने की आवश्यकता नहीं है।”  राहा ने यह भी कहा कि वह परिवार से मिलने की कोशिश भी करेंगे।  उल्लेखनीय है कि सोमवार रात ग्रेटर नोएडा के दादरी में बिसरा गांव के निवासी मोहम्मद अखलाक 50 को उनके घर से बाहर निकाल कर पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी गई। सिर्फ इस अफवाह के कारण कि अखलाक ने गोमांस खाया था। अखलाक का सबसे बड़ा बेटा सरताज वायुसेना में है। मृतक के परिवार ने गोहत्या की बात से इंकार किया है। परिवार ने कहा है कि मृतक ने सिर्फ मांस खाया था।

Related Articles

Back to top button