राज्यराष्ट्रीय

वाराणसी नौका दुर्घटना, पांच शव बरामद, बचाव कार्य जारी

Ganga_rescueवाराणसी। उत्तर प्रदेश में बनारस के रोहनिया क्षेत्र में बेटावर घाट के पास मंगलवार को हुए नौका हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गयी है। लापता लोगों को तलाशने के लिए बचाव कार्य चलाया जा रहा है। नाव हादसा मामले में संबंधित थाना चुनार के क्षेत्राधिकारी प्रदीप वर्मा ने बताया कि अब तक मिले पांच शवों में बृजेश कुमार(३२ वर्ष), बृजेश की पुत्री तान्या(६ वर्ष), हीरावती देवी(५० वर्ष), प्रेमशंकर द्धिवेदी(४८ वर्ष) व एक अज्ञात युवक(२५ वर्ष) की शिनाख्त कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही डुबे हुए समस्त लोगो के शवों को निकाल लिया जायेगा। गोताखोरों की विशेष टीम के साथ एनडीआरएफ की कई टीमें गंगा नदी में तलाशी अभियान में जुटी हुई हैं। बनारस के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया कि नाव ओवरलोड होने की वजह से हादसा हुआ। नाव के कांट्रेक्ट देने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जगह-जगह जाल लगाकर भी लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एस के भगत ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य में लगी टीमें शवों को निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए रामनगर में जाल लगा दिया गया है। इससे शव के बहकर आने से उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ४० लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा के बीच अचानक पलट गई थी। इस हादसे में २२ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button