अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

विकास गौड़ा ने रजत पदक जीता, भारत शीर्ष 10 में बरकरार

Vikas-Gowdaइंचियोन। शीर्ष चक्का फेंक एथलीट विकास गौड़ा के रजत पदक से भारत ने मंगलवार को 17वें एशियाई खेलों में चार पदक अपनी झोली में डालकर ओवरआल तालिका में अपना 10वां स्थान बरकरार रखा। पिछले दो दिनों को देखते हुए भारतीय दल के लिए आज का दिन काफी शांत रहा, जिसमें गौड़ा देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे और मुक्केबाजों के लिए रिंग में चिंताजनक दिन रहा, जिसमें जज के फैसलों से दो बाउट में हार का मुंह देखना पड़ा। अनुभवी एल सरिता देवी (60 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को अपनी सेमीफाइनल बाउट गंवाने से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि वर्षा गौतम और ऐश्वर्या नेदुनचेझियान ने सेलिंग में अप्रत्याशित कांस्य पदक दिलाया। लेकिन बाक्सिंग एरेना को गलत कारणों से सुर्खिंया मिली, जिसमें दो मुक्केबाज सरिता और एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) को विवादास्पद तरीके से बाहर कर दिया गया। आज चार पदकों के जुड़ने से भारत ने छह स्वर्ण, आठ रजत और 31 कांस्य से कुल 45 पदकों से तालिका में अपना 10वां स्थान बनाए रखा है। चीन 254 पदक से शीर्ष पर बरकरार है, जिसके बाद मेजबान दक्षिण कोरिया (162) और जापान (141) हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button