अन्तर्राष्ट्रीय

वीडियो में दिखने वाला आईएस आतंकी पहचाना गया: एफबीआई

terrorवाशिंगटन। अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) का कहना है कि उसने दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक का सिर कलम करने वाले तीन अलग-अलग वीडियो में नजर आने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी की पहचान कर ली है। ‘एबीसी न्यूज’ के अनुसार, एबीआई के निदेशक जेम्स कोमे ने आईएस आतंकवादी की पहचान होने जाने का दावा किया। हालांकि उन्होंने उसका नाम नहीं बताया और न ही यह बताया कि वह किस देश का नागरिक है। सीरिया और इराक के एक बड़े हिस्से में प्रभाव रखने वाले आईएस की ओर से जारी वीडियो में ऊपर से नीचे तक काले रंग के कपड़े में नजर आने वाले और ब्रिटिश उच्चारण के साथ बोलने वाले आईएस आतंकवादी को दो अमेरिकी पत्रकारों- जेम्स फोले तथा स्टीवेन सॉटलॉफ और एक ब्रिटिश सहायताकर्मी डेविड हेन्स की हत्या करते हुए दिखाया गया है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button