International News - अन्तर्राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस के संचार निदेशक पद से हटाए गए स्कारामूची

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस का कहना है कि एंथनी स्कारामूची व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के पद से हटा दिया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जॉन केली के सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में शपथ लेने के कुछ देर बाद ही स्कारामूची को पद से हटाने का ऐलान हो गया. 

ये भी पढ़ें: इन 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर

व्हाइट हाउस के संचार निदेशक पद से हटाए गए स्कारामूचीव्हाइट हाउस के मुताबिक, स्कारामूची का मानना है कि केली को अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना चाहिए और उन्हें अपनी टीम खड़ी करनी चाहिए. गौरतलब है कि एंथनी स्कारामूची ने 21 जुलाई को ही व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में पद संभाला था.

रिपोर्टों के मुताबिक, जॉन केली चाहते थे कि स्कारामूची को संचार निदेशक के पद से हटाया जाए क्योंकि उन्हें लगता था कि स्कारामूची अनुशासित नहीं है और वह इस पद के योग्य नहीं है.

Related Articles

Back to top button